जहाँ महिला विकसित वह देश खुशहाल - नैनी


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / कपिल तिवारी 

पटना- लैंगिक समानता एवं डिजिटलाइजेशन  विषय पर सेमिनार का आयोजन  प्रेम युथ फाउंडेशन पटना की ओर से  श में किया गया सेमिनार का उदघाटन फाउंडेशन के मध्यप्रदेश राज्य निदेशक नैनी ने  दीप प्रज्वलित कर किया ।अपने संबोधन उन्होंने बताया कि घर से विश्व तक महिलाएं आज अपने को हर क्षेत्र में साबित कर रही हैं फिर भी उसकी सुरक्षा और संरक्षण को लेकर चिंता बनी रहती है इसके लिए युवाओं को सामने आना चाहिए महिलाओं से आहवान किया की के आत्म निर्भर बने एवं स्वरोजगार के प्रति अग्रसर हो आज महिला हर क्षेत्र में नाम कर रही हैं । उन्होंने महिलाओं के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया । कन्या भूर्ण जाँच करने बाले जाँच घर पर कारवाई होंगी । फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर प्रियंका  ने कहा कि  विधानसभा और लोकसभा में भी 50% महिलाओं का हक मिले । न बेटा को बेचे न दूल्हा खरीदे दहेज प्रथा और वाल विवाह के खिलाफ जन चेतना पैदा करना होगा ।वही नेहा   ने फेसबुक व्हाट्सएप पर निजी सूचना साझा न करने का सुझाव दिया।  आभासी दुनिया में किसी पर भरोसा करना खतरे की घंटी है सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने तस्वीर वायरल होने की घटना आम बात हो गई है। वही फाउंडेशन स्वयंसेवक शैल परिहार   ने महिला हेल्पलाइन के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया साथ ही आगे भी सामाजिक मुद्दे पर इस तरह का सेमिनार आयोजित करने की बात कही। हर स्कूल कॉलेज में महिला हेल्प लाइन खोला जायेगा ।वही  संजना  ने विस्तार से छात्राओं को समझाया कि आज वैश्विक स्तर पर महिलाएं स्थापित हो रही हैं। हमें अपने सुरक्षा का ख्याल रखना होगा तो वही अर्चना कुमारी ने बताया कि आज दहेज प्रथा एक अभिशाप बन गया है धन्यवाद ज्ञापन करन सिंह  ने किया ।

Share To:

Post A Comment: