करण कुमार शर्मा की अद्भुत पेन्टिंग कला बर्बस आकर्षित करती है
रिपोर्ट - अनमोल कुमार/ गणेश पांडेपटना - चैती छठ पर्व पर छठ पूजा और छठ ब़तियो का चित्रांकन बिहार की संस्कृति को दर्शाती है। भगवान शिव शंकर और माता पार्वती के चित्रांकन हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए श्रद्धा के योग्य है।
करण कुमार शर्मा द्वारा सम सामयिक और विविध अवसर पर भी अद्भुत कलाकृति लोगों को बर्बस आकर्षित करती है। मानव जनित गंगा प़दूषण के आकर्षक चित्रांकन के लिए इन्हें नमामि गंगे परियोजना द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के दशा और दिशा पर आधारित चित्रांकन के लिए इन्हें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और नेहरू युवा केन्द्र, पटना द्वारा भी इनके कलाकृति के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस उभरते हुए युवा कलाकार को विविध कार्यक्रमों में चित्रांकन, रंगोली और कलात्मक मेंहदी के लिए भी आमंत्रित किया जाता है।
Post A Comment: