काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भोजपुरी स्टार पवन सिंह से ज्यादा चर्चित बहुजन समाज पार्टी के धीरज कुमार सिंह हो रहे हैं
रिपोर्ट -राजन मिश्रा /अनमोल कुमार
पटना - बिहार की काराकाट लोकसभा सीट भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने के कारण चर्चा में आ गई है यहां से एनडीए की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे जबकि महागठबंधन की तरफ से वाम दल।इसी बीच पवन सिंह बहुजन समाज पार्टी का टिकट लेने के लिए पटना से लखनऊ तक कई चक्कर लगा चुके थे और यहां से बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रदेश महासचिव धीरज कुमार सिंह उर्फ भान जी को अंतत टिकट दे दिया। खबर है कि धीरज कुमार सिंह की क्षेत्र पर जबरदस्त पकड़ वोटो के बिखराव के बीच बहुजन समाज पार्टी का हाथी काराकाट में सब पर भारी पड़ता दिख रहा है। अगड़ा पिछड़ा समीकरण के बीच बहुजन समाज पार्टी की नजर अति पिछड़ा समुदाय के वोट बैंक पर है। खबर के अनुसार बहुजन समाज पार्टी का एक वर्ग पवन सिंह को टिकट देने के लॉबी में लगा हुआ था पर पार्टी आला कमान में जमीनी स्तर पर अपने मजबूत कार्यकर्ता धीरज कुमार सिंह को ही चुना है*
Post A Comment: