बक्सर की प्रमुख ख़बरें 


राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला  20 अप्रैल 2024

आग लगने से भारी क्षति

बक्सर - शनिवार की दोपहर चौसा प्रखंड के कठतर गांव के मौजे में आग लग गई। जब तक किसान खेतों की ओर पहुंचते धीरे-धीरे आग  फैलता जा रहा था। जिसको लेकर दमकल वाहन को सूचना दी गई। चौसा से दमकल वाहन पहुंचा, फैलते आग धीरे-धीरे अन्य मौजों में पहुचता गया। जिसके बाद बक्सर व राजपुर से दमकल वाहनों को बुलाया गया। तब तक आग चौसा के चार मौजा सिकरौल के कठतर, जलीलपुर के पुरेन्दा,सरेंजा, पलिया के ओरा व गोसाईपुर से लेकर राजपुर के बभनी रघुनाथपुर तक लगभग सैकड़ों बीघे के खड़ी फसल को जला दिया। हालांकि, इस आग में बहुत सारे कटे खेत के डंठल भी आआग में जल गए।  आग का तांडव लगभग तीन घण्टे तक रहा। तब जाकर दमकल कर्मियों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पहले जलीलपुर में डंठल वाले खेतों में आआग लगी थी। जहा दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग बुझाया था। उसके ठीक एक घण्टा बाद ये बड़ी आआग की घटना हुई। हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी किसी को जानकारी न हो सकी

बताया जाता है कि इस आग की घटना में बड़े किसानों के साथ चार दर्जन से ऊपर छोटे किसान जो मालगुजारी पर खेतों में फसल उगाई थी। जिनकी फसल जलकर खाक हो गई। इस संबंध में सीओ आरती कुमारी ने बताया आग लगने की सूचना पर अग्निशमक दल के साथ कर्मचारी व कृषि समन्वयक को भेजा गया था। आंकलन के बाद सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा की राशि से लाभान्वित किया जाएगा।


सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर करवाई 

बक्सर - शनिवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बक्सर के देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।  इस दौरान पूर्व में नोटिस किये जाने के बावजूद सड़क किनारे लगे दुकानों के सामानों की जब्ती तथा रास्ते के किनारे बने अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया।

नगर परिषद् कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी  अमित कुमार द्वारा पदभार संभालने के बाद से कई बार नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु शहर की सड़कों पर निकले, जिसमे इनके द्वारा रामरेखा घाट रोड, मॉडल थाना रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, पी पी रोड, इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु बार बार कहा। बावजूद दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिखा।  जिसके फलस्वरूप शनिवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में पुलिस चौकी से रामरेखा घाट तक रोड के किनारे दोनो तरफ भारी मात्रा में अतिक्रमणकारी चेतावनी देने के बाद भी अपना दुकान लगा कर व्यवसाय करते पाए गए एवं कुछ दुकानदार अपने सीमित क्षेत्र से आगे बढ़ा कर व्यवसाय करते पाए गए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान रवि सिंह, यशवंत सिंह, नरसिंह चौबे, अनुपम कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, विजय चौरसिया एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: