अंजनी प़साद सिंह, अधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय में भारत सरकार के पक्षकार नियुक्त


रिपोर्ट -अनमोल कुमार

पटना। पटना उच्च न्यायालय के बरिष्ठ अधिवक्ता, अंजनी प़साद सिंह को भारत सरकार के सचिव ने भारत सरकार के संज्ञान एवं मामले की सुनवाई और पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया। श्री सिंह को इस कार्य के लिए तीन साल के लिए प़ाधिकृत किया गया। ये विगत तीस बर्षो से पटना उच्च न्यायालय में अपने प़तिभा से अनेक अनपहलू और उलझे मामलो का सहजता, से निपटारा किया है। 

श्री सिंह शेखपुरा जिले के बरबीघा जयराम पुर तोयागढ के निवासी है। इन्होंने अपनी उच्चतर शिक्षा पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय और विधि महाविद्यालय से प़ाप्त की। इनके पटना उच्च न्यायालय में भारत सरकार के पक्ष मुकर्रर किया जाने पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह और महासचिव, विपिन कुमार सहित कई अधिवक्ताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share To:

Post A Comment: