विभिन्न रोगों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं  W.H.O के S.M.O डॉक्टर प्रेम पीवी के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों में होने वाले विभिन्न तरह के रोगों और उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई

राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला 18 मार्च 2024

बक्सर - सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं  W.H.O के S.M.O डॉक्टर प्रेम पीवी के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों में होने वाले विभिन्न तरह के रोगों और उनसे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई इसको लेकर डॉक्टर प्रेम पीवी  ने बताया कि इसके कई लक्षण है जिसमें पहले 

एकाएक सुंज पुंज लकवा 

पिछले छः माह के अन्दर 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे में श किसी भी हिस्से में अचानक कमजोरी और लुंज पुंर्ज लकवे लक्षण हो जाना या किसी भी उम्र के व्यक्ति, जिसमें पोलियो संदेह हो ।

खसरा (Measles)

किसी भी उम्र का व्यक्ति जिसमे बुखार एंव षरीर पर लाल चकत्ते हो या किसी चिकित्सक या स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उत्स व्यक्ति में खसरा या रुबेला का संदेह हो

गलौटू (Diphtheria)

यदि किसी व्यक्ति को बुखार, गले में दर्द एवं या टांसिल का लाल होना या खाँसी के साथ आवाज भारी होना एवं टांसिल या उसके आस पास व्हाइट / डार्क ये भक्का झील्ली होना ।

काली खाँसी Pertussis

यदि किसी व्यक्ति को कम से कम दो सप्ताह से खाँसी हो एवं इनमे से कोई भी एक लक्षण हो

खासी का लगातार होना / खॉसने के बाद सांस लेने की जोरदार आवाज होना / खांसने के तुरंत बाद उल्टी का होना / अन्य स्पष्ट चिकित्सीय कारण अस्थमा, टी बी न होना

नवजात टेटनस Neonatal Tetanus

जीवन के पहले दो दिन के दौरान चूसने एवं रोने की सामान्य क्षमता वाला कोई नवजात जिसे 3 दिन से 28 दिन की आयु के बीच सामान्य रूप से भी का गुभ न चूस पाना या न रोना और शरीर का कड़ापन / अकड़ाहट / भनकी का लक्षण होना या जन्म से एक महीने की अन्दर अज्ञात कारण से नवजात की मौत होना 

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के लक्षण अगर मिल रहा है तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इसकी रिपोर्ट करना अति आवश्यक है ताकि समय रहते ही उसका सही से पहचान एवं उपचार हो सके इसको लेकर श्री श्रीवास्तव ने सभीस्वास्थ्य कर्मियों से अपने-अपने में इसको लेकर जागरूक करने की भी अपील की मौके पर  मॉनिटर भानु सिंह स्वास्थ्य प्रबंधक सनी कुमार सुविधा कुमारी रानी कुमारी सुमन गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी की मौजूद रहे


Share To:

Post A Comment: