अहिरौली गांव का नाम त्रेता युग में होने के बावजूद नगर परिषद नहीं कर रहा कपड़ा बदलने तक का व्यवस्था -अभय पंडित




दीपक चौबे 12 मार्च 2024

नगर परिषद अहिरौली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर नहीं दे रहा ध्यान

बक्सर-मां गंगा अहिल्या सेवा दल के लोग कई बार नगर परिषद का रुख करते हुए नगर परिषद के लोगों को यह कह चुके हैं कि अहिरौली के ग्राम में स्थित माता अहिल्या का मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है यही नहीं त्रेता युग से ही प्रसिद्ध भी है बावजूद इसके यहां आने वाले श्रद्धालुओं जो मां गंगा में स्नान करके पूजा पाठ करना चाहते हैं उनके लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है माताओ और बहनों को यहां पूजा करने के दौरान कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसकी देखरेख करने वाले मां गंगा अहिल्या सेवा दल के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद के लोग सुनने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन के आलाअधिकारियों को संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करनी होगी ताकि यहां कुछ सुविधा बहाल हो सके बताया जाता है कि जब भी किसी जनप्रतिनिधियों और नेताओं को अपना वोट बैंक बनाना रहता है तो अहिरौली ग्राम का रुख करते हैं और बड़ी-बड़ी योजनाओं को भोले भाले ग्रामीणों के सामने रखकर इनको ठगने का काम करते हैं ऐसे में ग्राम वासियों ने भी यह मन बना लिया है की आने वाले जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए इस प्राचीन मंदिर के लिए व्यवस्थाओं को बनवाया जाएगा इन बातों को कहते हुए अभय पंडित ने बताया कि सीधे उंगली से घी निकालने का नाम नहीं ले रहा ऐसे में हम लोगों को दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा

गौरतलब हो कि पंचकोशी मेला का पहला पड़ाव अहिरौली ग्राम में ही होता है उस समय में किसी भी तरह प्रशासन के लोग मिट्टी और गिट्टी के माध्यम से सड़कों का निर्माण क्षणिक समय के लिए कर देते हैं इसके बाद पुनः वही स्थिति हो जाती है अब नगर परिषद हो जाने के बावजूद भी इस तरीके की व्यवस्था कहीं से भी उचित नहीं है प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए यहां कोई ठोस कार्रवाई करनी होगी ताकि ग्रामीण संतुष्ट हो सके

Share To:

Post A Comment: