बिहार का 40 लोकसभा सीट एन डी ए के पक्ष में - सुरेश शर्मा 



  
रिपोर्ट- अनमोल कुमार

पटना-  पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि सीटों  बंटवारा हो गया है 17 सीटों पर BJP, 16 सीटों पर JDU ,5 सीटों पर लोजपा(रामविलास) और एक एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी बिहार में चुनाव लड़ेंगे .. शर्मा ने कहा कि बिहार में 40 का 40 BJP की झोली में जाएगी ... पारस को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी ... इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैंडिडेट का लिस्ट बहुत जल्द जारी हो जाएगा तब जाकर पता चलेगा कि कौन कहाँ से चुनाव लड़ेंगे ...एक दो दिनों में इसका भी फाइनल हो जाएगा .. शर्मा ने कहा कि होली और ईद के साथ राष्ट पर्व चुनाव है इसके एक रंग में रंग कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये फिर से evm का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को फिर तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाये।

Share To:

Post A Comment: