वी नीड फूड नॉट टोबको


राजन मिश्रा, 31 मई 2023

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आज व्यवहार न्यायालय, बक्सर परिसर स्थित कार्यालय भवन, विधिक सेवा सदन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस दिनांक 31 मई 2023 के अवसर पर विवेक राय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बक्सर द्वारा न्यायिक पदाधिकारीयों, न्यायिक कर्मचारीयों, कार्यालय कर्मचारीयों, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवको को तंबाकू खाने , उसका सेवन करने एवं तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन ना करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के इस  अवसर पर उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया। अगले वर्ष यानी 1988 में पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस अप्रैल माह में मनाया गया। हालांकि बाद में इसे मनाने के लिए मई माह में एक तारीख निर्धारित की गई। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि ये बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। लोगों में बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू का उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति इन्हे जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है। तंबाकू निषेध दिवस मनाने की जरूरत कब और क्यों महसूस की गई। इस दिन का महत्व आदि के बारे में जानकर हम सभी एक दूसरों को भी जागरूक कर सकते है। हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। 1988 में मई के आखिरी दिन इसे मनाने के लिए एक प्रस्ताव पास हुआ था। जिसके बाद से हर साल 31 मई को तंबाकू के सेवन को रोकने और इससे होने वाली समस्या से जागरूक करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाने लगा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस की हर साल एक विशेष थीम तय होती है। इस वर्ष की थीम काफी खास है। इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस वर्ष 2023 की थीम 'वी नीड फूड-नॉट टोबैको' है। इस थीम का उद्देश्य तंबाकू किसानों को वैकल्पिक फसल उत्पादन के बारे में जागरूक करना है। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, संतोष कुमार, अवर न्यायाधीश, कमलेश सिंह देव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, मानवेंद्र सिंह आदि , कार्यालय कर्मचारी, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, रंजन कुमार, संतोष कुमार आदि एवं पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र, राजेश कुमार, कंचन कुमारी, अशोक कुमार पाठक आदि एवं पारा विधिक स्वयंसेवक हरे राम, अशोक कुमार, कविंद्र पाठक, विकेश कुमार आदि मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment: