अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के सचिव आदरणीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी जी का स्थानांतरण


राजन मिश्रा, 29/05/2023

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के सचिव आदरणीय धर्मेंद्र कुमार तिवारी जी का स्थानांतरण, व्यवहार न्याय मंडल कैमूर , भभुआ में हो जाने के कारण आज विधिक सेवा सदन, व्यवहार न्यायालय, बक्सर में कार्यरत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के प्रांगण में उनकी विदाई समारोह का आयोजन पारा विधिक स्वयंसेवको एवं पैनल अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। मौके पर सचिव महोदय ने कहा कि जिला प्राधिकार, बक्सर के सचिव के रूप में उनका कार्यकाल वर्ष 2019 में ग्रहण किया था। तब से लेकर आज की तिथि वर्ष 2023 तक उन्होंने सचिव, जिला प्राधिकार के रूप में जिला प्राधिकार में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने नालसा की विभिन्न योजनाओं तथा राज्य प्राधिकार के सभी जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के सभी लोगों तक पहुंचाने हेतु एक सेतु के रूप में कार्य किया है। मौके पर उन्होंने कहा कि जिला प्राधिकार का कार्य उनके न्यायिक सेवा के कार्य से हटकर उनको एक मानवीय सेवा का कार्य करने का था। ये उनका एक मानवीय चेहरा था। जिला प्राधिकरण में कार्य करने वाले हर न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी साथ ही पैनल अधिवक्ताओं को यह सोचना चाहिए कि हम अपने न्यायिक कार्य को विरत रख कर जिला प्राधिकार में सेवा की भावना से जनसेवा की भावना से लोगों के साथ कार्य करे व उनके साथ  व्यवहार करें । यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति जो आवश्यक विधिक सहायता का हकदार है उसे हमें उपलब्ध करवाना है। अपने कार्यकाल में उन्होंने लगभग आठ हजार से अधिक लोगों को विधिक सहायता प्रदान की। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले दोनों पक्षों के बीच मध्यस्था करवा कर अनगिनत वादों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर करवाया। आगे उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जिसमें हम सभी अपने आपसी मनमुटाव को खत्म कर सुलह के आधार पर एक दूसरे से समझौता कर समाज को एकजुट रहने का संदेश दे सकते हैं। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नव नियुक्त सचिव विवेक राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रीति आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, साथ ही जिला बार एसोसिएशन, बक्सर के अध्यक्ष, बबन ओझा, सचिव, पप्पू पांडे ने मंच का संचालन किया। मौके पर कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अकबर अली, साथ ही पैनल अधिवक्ता आरती राय, दीपिका केसरी, कुमारी अरुणिमा, कुमार मानवेंद्र, राजेश कुमार, रानी तिवारी, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य पारा विधिक स्वयंसेवक प्रिया रंजन पांडे, कविंद्र पाठक, दीपक कुमार तिवारी, नीतू कुमारी, अंशु कुमारी, अनीषा भारती, हरे राम, अविनाश, अंजुम सभी पारा विधिक स्वम सेवक उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: