बक्सर के भलुंहा स्थित शिवम हॉस्पिटल में निःशुल्क आईवीएफ ओपीडी का हुआ कैंप


निःसंतान दंपतियों का जांच किया गया रजिस्ट्रेशन और छूट की व्यवस्था रही उपलब्ध   

 राजन मिश्रा  विशेष रिपोर्ट- 19 मार्च 2023 

बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर स्थित भलुहा के शिवम हॉस्पिटल पर आज सीडस ऑफ इनोसेंस के तत्वाधान में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें निःसंतान लोगों को संतान सुख देने हेतु आईवीएफ ओपीडी का आयोजन किया गया जिसमें सीडस ऑफ इनोसेंस से पहुंची डॉक्टर अपली शर्मा द्वारा रोगियों का जांच करते हुए इनके रजिस्ट्रेशन के बाद इनको मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया वही  शिवम हॉस्पिटल से जाने वाले निसंतान दंपतियों को आईवीएफ में लगने वाले शुल्क पर 20 प्रतिशत छूट की व्यवस्था भी कराई गई बताते चलें कि जिले में दूसरी बार यह कैंप शिवम हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया इस दौरान डॉक्टर अपली शर्मा ने निसंतान दंपतियों को यह भी आश्वासन दिया कि वहां जाने पर अच्छी से अच्छी व्यवस्था रोगियों को दी जाएगी इस दौरान शिवम हॉस्पिटल के संचालक जी एल पांडे , सीडस ऑफ इनोसेंस के चंदन कुमार, हॉस्पिटल के कर्मचारी सहित कैंप से संबंधित लोगों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Share To:

Post A Comment: