महिला विकास सेवा संस्थान द्वारा वर्चुअल मीटिंग आयोजित


सभी समाजसेवी से अपील करूंगा कि महिला संस्थान को सहयोग करे -गोविंद जायसवाल


राजन मिश्रा

4 मई 2021

बक्सर- आज महिला विकास सेवा संस्थान द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन करते हुए समाज सेवा से जुड़े कोई मुद्दों को सबके सामने रखा गया. जिसमे 12 राज्यो से महिला संस्थान से महिला व पुरुष लोग जुड़े हुए लोग थे जिन्होंने एक बक्सर से बक्सर की महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर की सुरुवात हुई जिसमें किसी भी प्रकार की महिला संबंधी समस्याओं को वाट्सप 8271090952 पर मैसेज कर या कॉलिंग नम्बर 7909030693 पर फ़ोन कर भोजन,राशन,इलाज,ऑपरेशन, कोई भी समस्या हो आप संपर्क करे 

कल ही एक महिला को खून के लिए हो रही परेशानी में हमारी महिला टीम से संपर्क किये और हमलोग रेड क्रॉस के सचिव बड़े भाई श्रवण तिवारी जी से संपर्क कर हेल्प कराया गया इसलिए महिला संस्थान की सभी महिलाओं ने इस मुहिम को इस लॉकडॉन मे और अगले साल भी कोरोना काल से ही एक अपनी गुलाबी ड्रेस में गरीबो के लिए घर से बना कर भोजन,मास्क सिलाई कर, सूखा राशन,रक्तदान ,इलाज,और ऑपरेशन और गरीब लड़कियों की शादी और व्यवसाई भाई के लिए दुकान खुलवाने में,सब्जी भाई वाले के लिए भी बक्सर के जिलाधिकारी से मिली और जिलाधिकारी ने उसी दिन खुलने का आदेश दिया इस साल भी दो दिन दुकान खुलने वाले नियम को 5 दिन के लिए जिलाधिकारी से मिली और इस समय भी तैयार है इसलिए इस देवी स्वरूप महिलाओं को सहयोग में सभी महिला विकास सेवा संस्थान के सहयोगी भाई लोग,दुकानदार,प्रशासन,और डॉक्टर को भी बहुत बहुत बधाई 

वर्चुअल मीटिंग में मधुबाला जी,शिल्पी देवी,रानी पासवान,मीना देवी,प्रिटी राजभर,किरण जायसवाल, मीना राजभर,ममता देवी,रागिनी जायसवाल,चंदा बेगम,रम्भा देवी,किरण प्रजापति,तारा वर्मा,हनी जायसवाल,बबन राजभर और संयोजक सह संस्थापक गोविन्द जायसवाल ने सभी देवी स्वरूप माँ, बहनों का आभार व्यक्त किया कि अपने खर्चे के पैसे बचाकर इन बहनों,माताओं ने दूसरे के सुख दुख में सहयोग कर रही है,सभी समाजसेवी से अपील करूंगा कि महिला संस्थान को सहयोग करे 

Share To:

Post A Comment: