बक्सर के सिमरी प्रखंड के सहियार गांव में अग्नि पीड़ितों को पहुंचाई गई मदद




जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से अग्नि पीड़ितों को पहुंचाई मदद, रहे मौजूद

राजन मिश्रा

11 अप्रैल 2021

आज रविवार को भारतीय रेडक्रस सोसाइटी बक्सर के सौजन्य से सिमरी प्रखण्ड के पंचायत सहियार गाॅव के मल्लाह टोली में तीन अग्नि पीड़ित परिवारों वही राजापुर पंचायत के रामदास राय के डेरा में छः अग्नि पीडित परिवारों एवं गंगौली के हरीजन टोली में तीन अग्नि पीडित परिवारों के बीच जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री भरत मिश्रा, आपदा के प्रभारी श्री राज त्रृषी राय, राजापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री अंगद यादव, जदयु नेता श्री अखिलेश ओझा, श्री राधेश्याम उपाध्याय, विवेक पाठक, श्री अखिलेश ठाकुर जी, श्री संजय ठाकुर जी, श्री शकील अंसारी, मंतोष रजक, कि उपस्थिति में वर्तन, त्रिपाल, चादर,मच्छरदानी, साबुन, कपडा का वितरण किया गया ।


Share To:

Post A Comment: