महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल मे सफल अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन 


कक्षा 6 से 12 के लिए सफल 110 अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित    

राजन मिश्रा

हाजीपुर : 03-04-2021  

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी एवं पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 3 अप्रैल 2021 को अधिकारी क्लब, पूर्व मध्य रेलवे, महेन्द्र घाट पटना में टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल में  सफल अभ्यर्थियों का  सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। इस  ओलम्पियाड में कक्षा 6 से 12 के लिए सफल 110 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ओलंपियाड के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में सम्मिलित जिला शिक्षा पदाधिकारी, गणित विशेषज्ञ, सदस्य बिहार टीचर हिस्ट्री मेंकर एवं अन्य विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया ।  इस सम्मान समारोह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री ललित चन्द्र त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से गणितीय अभिरुचि बढाने में हमारी ओर से अपेक्षित सहयोग दिया जायेगा। इस पुनीत कार्य करने के लिए समाज के सभी विद्वतजन को आगे आने की आवश्यकता है। डॉ विजय कुमार संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने बताया कि टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड में कक्षा 6 से 12 के प्रत्येक कक्षा से 15 सफल अभ्यर्थियों  में प्रथम तीन को स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं शेष प्रत्येक कक्षा से 12 सफल अभ्यर्थियों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कक्षा 6 से हुरदितय सिंह माही, संस्कार विधालय  वजीरगंज, गया, रूद्र राज, मिडिल स्कूल अरवल, संकल्प रंजन साधना देवी विद्यापीठ समस्तीपुर से क्रमशःस्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक क्लास सात आयुष कश्यप, आवासीय ज्ञान निकेतन भागलपुर, निशा कुमारी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नवादा, दिव्यांशु चंदन रोज पब्लिक स्कूल लहरिया सराय दरभंगा एवं अतुलित केशव, दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से क्रमशः  स्वर्ण रजत एवं कासय पदक से सम्मानित किया गया। कक्षा आठ से आशीष कुमार संत  माइकल हाई स्कूल पटना अनुराग कुमार, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल भोजपुर आदित्य राज, राजकीय मध्य विद्यालय सीतामढी  से क्रमशः सवर्ण,  रजत एवं कासय  पदक से सम्मानित किया गया। कक्षा 9 से प्रिंस कुमार,  बेनीपुर अरवल, आशुतोष कुमार, विद्या विहार भागलपुर, कीर्तिवर्धन भूषण, उच्च विद्यालय कुर्था से क्रमशः स्वर्ण रजत एवं    कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। कक्षा 10 से रौनक कुमार उच्च विद्यालय अरवल, संत जेवियर स्कूल मुजफ्फरपुर से क्रमश स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। कक्षा 11 से सनोज एस  विजेंद्र, एमबी इंटरनेशनल स्कूल राजस्थान कोटा स्कंद कुमार झा रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा, हिमांशु राज आर भी मेंकर सारण से क्रमश स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया कक्षा 12 से अनीश कुमार,प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था अरवल, राज आर्यन मां मैत्रिणी योगी स्कूल भोजपुर, मोहम्मद हुमायूं अब्दुल्लाह मिर्जा गालिब कॉलेज गया से क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है। शेष प्रत्येक 12 अभ्यर्थी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।   टाटा कंसल्टेंस सर्विस की ओर से प्रो इन्द्राणी ने सभी मैथमेटिकल सोसाइटी एवं अन्य विषयों के सबजेक्ट मैटर एक्सपर्ट के लिए आमंत्रित किया एवं मल्टिपल प्रश्नावली पर काम करने की आवश्यकता है।   विशिष्ट अतिथि श्री अभयानंद पूर्व पुलिस महानिदेशक बिहार सरकार ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि गणित की उपयोगिता सभी विषयों में है। श्री कुनदन कुमार, पद्म श्री एच सी वर्मा, पूर्व प्रो आईआईटी कानपुर ने कहा कि सभी बच्चों में सोचने के अवसर देने की आवश्यकता है। प्रो. के. सी. सिन्हा अकादमिक अध्यक्ष बी एम एस पूर्व प्राचार्य पटना साइन्स कालेज पटना ने 1958 से गणित के रिसर्च, ओलंपियाड परीक्षा एवं टैलेंट नरचर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रो डी एन सिंह, महासचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी ने बताया कि सोसाइटी से 6 से 12, बीएस.सी, एमएस.सी एवं सिविल सेवा, नेट आदि की तैयारी कराई जाएगी। डी एन शर्मा एग्जामिनेशन कंट्रोलर बिहार मैथमेटिकल सोसायटी, प्रो अजहर हुसैन, पूर्व कुलपति, वीर कुंवर सिंह विश्वविधालय  भोजपुर,  डॉ अरुण दयाल एवं डॉ प्रवीण कुमार, श्री राजेश कुमार, रेलवे अधिकारी, डॉ राकेश कुमार, अकादमिक सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी नालन्दा श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान मोतीउर रहमान, बिहार टीचर हिस्ट्री में कर के सदस्य अन्य गणितज्ञ सम्मिलित हुए।    इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: