बक्सर का अहिरौली गांव सरकारी उपेक्षाओं का शिकार , सात निश्चय योजना के कार्यों में लूट का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

बक्सर शहर - अहिरौली मार्ग पूरी तरह धवस्त, मुख्य सडक पर ही गहरे पानी के लगने  से ग्रामीण परेशान

सात निश्चय योजना के तहत बने नाली के कार्यों में लूट का नतीजा भुगत रहे ग्रामीण, जांच की है दरकार


राजन मिश्रा/अरबिंद पाठक

बक्सर- शहर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अहिरौली गांव इन दिनों सरकारी उपेक्षा ओं का शिकार बना हुआ है शहर से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होते हुए सारिमपुर के रास्ते अहिरौली गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों पूरी तरह जलमग्न है जिसके पीछे यहां पर बीते दिनों सात निश्चय योजना के अंतर्गत बने नाले का सही तरीके से नहीं बनाए जाते हुए इसमें किए गए लूट का नतीजा है जिसका खामियाजा गांव के सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है यहां बरसात का इतना पानी इकट्ठा हो गया है कि घुटने भर पानी सड़क पर जमा है पैदल आने-जाने का रास्ता भी यहां मौजूद नहीं है इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों के यहां आवेदन दिया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कदम प्रशासन के लोगों द्वारा नहीं उठाया जा सका है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है सड़क पर पानी लगने के कारण एक तरफ जहां औरतें कपड़ा उठाकर जाते नजर आती हैं वहीं दूसरी ओर लोग अपने जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए आशा मशक्कत कर इस नाले रूपी सड़क को पार कर जाते हैं 

गौरतलब हो कि कोरोना काल के समय में एक तरफ जहां सरकार लोगों को हाथ पैर साफ रखने सहित मुंह पर मास्क लगाकर चलने और सैनिटाइजर का प्रयोग कर अपने आप को बचाने की बातें कर रही है वहीं दूसरी ओर गांव के इस मार्ग पर अधिक पानी लगने के कारण गांव का सारा मल मूत्र का केंद्र यह सोना की बन गया है ऐसे में रोगों को बढ़ावा देना और ज्वलंत मुद्दों पर प्रशासन के लोगों की चुप्पी अब ग्रामीणों को खलने लगी है और यह लोग अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का मन भी बना रहे हैं ऐसे में सरकार के लोगों को ग्रामीणों का ख्याल करते हुए तत्काल इस सड़क पर काम लगाते हुए ग्रामीणों सहित माता अहिरौली के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का कल्याण करना होगा ताकि लोगों का विश्वास सरकार और प्रशासन के लोगों पर बना रहे

Share To:

Post A Comment: