बक्सर के सिकरौल से हीरोइन के साथ विक्रेता गिरफ्तार
लगभग 23000 की हीरोइन बरामद अनुसंधान जारी
हिमांशु शुक्ला/ राजीव मिश्रा
11 जुलाई 2020
बक्सर के चौसा मे मोबाइल चोरी के मामले में एक की गिरफ्तारी, इस मामले में पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
लगभग 23000 की हीरोइन बरामद अनुसंधान जारी
हिमांशु शुक्ला/ राजीव मिश्रा
11 जुलाई 2020
बक्सर - बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के सिकरौल लख के पास से लगभग 32 पुड़िया हीरोइन की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई जिसका वजन सब मिलाकर 8 ग्राम के लगभग है वही इस हीरोइन के साथ सिकरौल थाना के द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया इन तमाम तथ्यों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि उक्त युवक सिद्धेश्वर बिन उर्फ बुलेट यह तेतहर बिन टोली का निवासी है इस युवक को एक बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल और एक मोबाइल सहित 8 ग्राम हीरोइन जो कि पुड़िया बनाकर रखा गया था के साथ गिरफ्तार किया गया है और इसका यह सब सामान जप्त कर लिया गया वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाजार में इस नशीले हीरोइन की कीमत लगभग ₹23160 है
बक्सर के चौसा मे मोबाइल चोरी के मामले में एक की गिरफ्तारी, इस मामले में पहले भी हुई थी गिरफ्तारी
बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा निवासी अजीत कुमार पांडे को हिरासत में लिया गया थाना प्रभारी मुकेश कुमार के अनुसार यह मोबाइल चोरी का मामला है जिसमें कुछ दिन पहले रोहित दुबे को इस मामले में हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है इस चोरी के मामले में लगातार छापेमारी की जा रही थी और कल देर शाम अजीत पांडे को भी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हिरासत में ले लिया गया सूत्रों की माने तो चौसा के भैया बहन पुल के पास बक्सर के मल्चलाहचकिया के एक युवक का मोबाइल छीना गया था जिसके शिकायत पर अनुसंधान चल रहा था और इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है
Post A Comment: