स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे - डीएम

राजन मिश्रा/ गणेश पांडे
10 अप्रैल 2020

बक्सर: चौसा में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में जिला पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और इनके गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रखने के आदेश दिये हैं. इसके अतिरिक्त डीएम ने यह स्पष्ट किया है कि, जो लोग स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करेंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने आज आईएमए के सदस्यों तथा निजी चिकित्सालय के संचालकों के साथ बैठक करते हुए उनसे भी सहयोग मांगते हुए उन्होंने कहा कि अब तक जिले में कोई पूर्णा पूर्णा केस नहीं आया है कुल 93 लोगों की जांच हुई है जोकि क्यों कोरोना निगेटिव पाए गए हैं उन्होंने तमाम लोगों से अपील की है कि सर्दी बुखार के मामूली लक्षण को भी लोग ना छुपाए और तत्काल संबंध में डॉक्टरी सलाह दें डॉक्टरों और दवा दुकानदारों से बक्सर जिला अधिकारी ने आकर अभी किया कि यदि ऐसे लोग दुकानों पर पहुंचकर सर्दी खांसी आदि की दवाई ले रहे हैं तो उनके नाम और मोबाइल नंबर नोट किए जाए ताकि इस तरह के लक्षण यदि किसी भी व्यक्ति में पाए गए तो उसका इलाज तत्काल कराया जा सके इस बैठक के दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, आइएमए के सचिव डॉ. वीके सिंह, डॉ. दिलशाद आलम प्रसिद्ध सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. तुषार सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. शैलेश राय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी.एम.सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, अब तक जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. कुल 93 लोगों की जांच हुई है जो कि कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं उन्होंने लोगों से अपील की  वह कोई भी लक्षण चाहे वह मामूली सर्दी बुखार ही क्यों ना हो उसे ना छिपाएं.
Share To:

Post A Comment: