बक्सर की खबरे - रिपोर्टर हिमांशु शुक्ला/गणेश पांडे  - 02 सितम्बर  2019
 


राजन मिश्रा ब्यूरो रिपोर्टर


उफनती गंगा नदी में फेंके जाने का मामला अफवाह या सच  - नरही थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम कुमार की पुत्री अमृता कुमारी को उफनती गंगा नदी में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी भांवरकोल थाना अंतरगत आनेवाले पटखनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी है ये अभी मेट्रिक में पढ़ रही थी माँ द्वारा घर में उसको आज डांटा गया उसके बाद वह घर छोड़कर निकली और गंगा में छलांग लगा दी उसी के दो भाई जो कि दोनों नाबालिक है धनु कुमार एवं सोनू कुमार इसके पीछे इसको बचाने आ रहे थे इसी दौरान किसी ने यह अफवाह फैला दिया की इन दोनों ने ही इसे फेका है पुलिस मामले की तफ्सीस में लगी है वैसे ये तो सच ही है कि कोई सगा भाई अपने ही बहन को मार नहीं सकता और यही बात बार- बार ये दोनों भाई भी कह रहे है  अब आगे पुलिस अनुसंधान ही बता पायेगा की मामला क्या है

हत्या मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ - विगत 26 जनवरी को हुए मठिया मोड़ पर मदन यादव के पुत्र अमरजीत यादव को अज्ञात अपराधियों द्वारा  गोलियों से भून दिया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर थाना द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी जिसमें रविवार को पांडे पट्टी निवासी लकी यादव को इस हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ज्ञात हो कि 26 जनवरी को हुए हत्या में अमरजीत यादव गोलियों से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसको स्थानीय लोगों द्वारा में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उन्हें बनारस रेफर  कर दिया गया था हालांकि वह भी वह बच नहीं सके 
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई -धनसोई थाना द्वारा नए ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करते हुए लगभग दर्जनों गाड़ी की जांच की गई जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से सख्ती से पेश आया गया तथा उन्हें इसके बारे में बताया भी गया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से उन्हें कितने नुकसान हो सकते हैं बाद में लगभग 10000 रुपये का चालान काट सबको  छोड़ दिया गया थाना प्रभारी की माने तो वह इस बात पर विशेष जोर दे रहे हैं कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि लोग सुरक्षित रह सके, घर पर उनका कोई इंतजार भी कर रहा है इस बात का उन्हें ज्ञान होना चाहिए। जिसके लिए लोगों को काफी जानकारियां भी दी जा रही है 
दहेज उत्पीड़न एवम मारपीट मामले में गिरफ्तारी -1.शम्भू सहनी 2. सूरज सहनी दोनों पिता दुर्गा सहनी 3. शिवकुमारी देवी पति दुर्गा सहनी तीनों ग्राम- इटाढ़ी थाना- इटाढ़ी को दहेज उत्पीड़न एवम मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में वादी परल सहनी पिता स्व सीताराम सहनी ग्राम छोटकी विशुपुर थाना नैनीजोर के आवेदन पर कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई हैगौरतलब हो कि  वादी की बेटी सरिता की शादी दुर्गा सहनी के पुत्र श्रवण सहनी से  हुई थी और इस मामले का आरोपी श्रवण सहनी फरार चल रहा  है।
Share To:

Post A Comment: