क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन


राजभाषा का प्रचार-प्रसार अब नए तरीकों से करने की जरूरत है – एल.सी.त्रिवेदी

राजन मिश्रा/गणेश पांडे  
हाजीपुर-20 मई 2019

पटना - आज सोमवार को पटना के महेन्द्रू  स्थित महाप्रबंधक सभागार में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में महाप्रबंधक श्री एल.सी.त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व मध्य रेल में राजभाषा का प्रयोग प्रसार संतोषजनक है तथापि बहुत सारे कार्य किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड आदि राज्य हिंदी के गढ़ हैं और यहां अनेकानेक महत्वपूर्ण साहित्यकार हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पिछले तीन महीने में राजभाषा के क्षेत्र में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री त्रिवेदी ने कई आदेश भी दिए साथ ही समय पर इन आदेशों के अनुपालन को ले निर्देशित भी किया । इस मौके पर महाप्रबंधक ने सुमित्रानंदन पंत को याद करते कहा कि आज उनकी जयंती है और उन्होंने पंत की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अरूण कुमार शर्मा तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एन.के.सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने वैशाली पत्रिका के नए अंक और सूचना के अधिकार से संबंधित बुकलेट का विमोचन भी किया। श्री त्रिवेदी ने वाणिज्य विभाग को राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड भी प्रदान किया। महाप्रबंधक से यह शील्ड प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री विष्णु कुमार ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि राजभाषा का प्रचार प्रसार अगर लक्ष्यों के अनुरूप नहीं हो रहा है तो इसके लिए हमे आत्मलोचना करते हुए जहां कमी हो उसे तत्काल दूर करनी चाहिए। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में राजभाषा के प्रचार प्रसार पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एन.के.सिन्‍हा ने सभी का स्वागत करते कहा कि आज महाकवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती है। इसी कारण आज की राजभाषा बैठक और महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक के नेतृत्व में राजभाषा के प्रचार प्रसार हेतु राजभाषा विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है। श्री सिन्हा ने राजभाषा विभाग के क्रियाकलाप के साथ विगत दिनों में उसकी उपलब्धियों से समिति को अवगत कराया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी स्वरचित कविता का पाठ भी किया और महाकवि पंत को याद किया। बैठक के दौरान  विभिन्न विभागों, मंडलों, कारखानों आदि से प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद अधिकारियों ने अपने यहां की प्रगति रिपोर्ट से समिति को अवगत कराया । इस बैठक का संचालन करते उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने समिति के समक्ष वार्षिक कार्यक्रम से संबंधित मदों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी और विश्वास व्यक्त किया कि महाप्रबंधक के ऊर्जावान नेतृत्व में राजभाषा विभाग हिंदी के प्रयोग प्रसार हेतु निरंतर सचेष्ट है। उन्होंने इस अवसर पर पंत की एक कविता का पाठ भी किया। बैठक का समापन राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जन सम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विञप्ती जारी कर दी गई 

Share To:

Post A Comment: