डुमराव स्टेशन पर चोरी में गिफ्तार हुई महिला
राजन मिश्रा
3 अप्रैल 2019
बक्सर - आज डुमराव रेलवे स्टेशन पर एक महिला को मंगल सूत्र चोरी करते हुए एक मुस्लिम महिला को गिरफ्तार किया गया है इसे रेल थाना बक्सर कांड सं0 60/19 दिनांक 03.04.19 धारा 379/411 भा0द0वि0 में के तहत मामला दर्ज़ किया गया है इसका नाम जोहरा खातुन उम्र करीब 45 वर्ष पति- असलम साई सा0- बगही थाना -बिहिया जिला- भोजपुर को चोरी करते हुए चोरी के मंगल सूत्र के साथ डुमराँव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0 01 से गिरफ्तार किया गया।वही ये मंगल सूत्र मधु देवी जो गोपालपुर भोजपुर की है उनका बताया गया है
Post A Comment: