पूर्व मध्य रेल के नए अपर महाप्रबंधक बने अरुण कुमार शर्मा                                               


राजन मिश्रा /गणेश पांडे 
22 अप्रैल 2019 


हाजीपुर - आज 22 अप्रैल को श्री अरुण कुमार शर्मा को पूर्व मध्य रेल के नए अपर महाप्रबंधक के रूप में पदभार दिया गया है श्री अरुण कुमार शर्मा द्वारा पदभार का ग्रहण भी आज कर लिया गया. इसके पहले श्री अरुण कुमार शर्मा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गोहाटी में प्रधान मुख्य यांत्रिक  इंजीनियर पीसीएम के पद पर कार्यरत थे। श्री अरुण कुमार शर्मा 1982 बैच के भारतीय रेल यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा आईआरएसएमई  के ख्याति प्राप्त अधिकारी भी हैं अपने यांत्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक के साथ ही इन्होंने एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त की है भारतीय रेल में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का अनुभव भी इन्हें प्राप्त है पूर्व रेल, उत्तर रेल, पूर्व मध्य रेल, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर ये अपनी सेवा दे चुके हैं. श्री अरुण कुमार शर्मा पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल में मार्च 2004 से 2006 तक अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार मंडल में मई 2012 से मार्च 2015 तक मंडल रेल प्रबंधक के पद पर रह चुके हैं इसके साथ ही आरसीएफ कपूरथला में लगभग 10 वर्षों तक विभिन्न पदों पर मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली में मुख्य परियोजना प्रबंधक तथा डीएलडब्लू ,वाराणसी में मुख्य विपणन प्रबंधक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. श्री अरुण कुमार शर्मा रेलवे संबंधी कार्यों एवं प्रशिक्षण हेतु अमेरिका, स्वीडन, जर्मनी, सेनेगल, श्रीलंका आदि  देशों का भ्रमण भी कर चुके हैं. इन्हें खेलकूद में विशेष रूप से गोल्फ में गहरी रूचि भी है 
गौरतलब हो कि श्री अरुण कुमार शर्मा को पूर्व मध्य रेल के नए अपर महाप्रबंधक के रूप में कई  चुनौतियों का भी सामना करना है जिसके बाद पूर्व मध्य रेल लोगों के बीच और भी अधिक लोकप्रिय होगा साथ ही साथ लोगों की सुविधाएं और परिचालन व्यवस्था को भी यह दुरुस्त रखेंगे। इनके कार्य अनुभव का लाभ अब पूर्व मध्य रेल को मिलेगा जिससे पूर्व मध्य रेल में विकास निश्चित रूप से होगा।
Share To:

Post A Comment: