रेलवे यात्री अब कर  सकेंगे दो पीएनआर लिंक,कनेक्टिंग ट्रेन छूट जाने पर मिलेगा पूरा रिफंड 


 राजीव मिश्रा 
1 अप्रैल 2019 

हाजीपुर- रेलवे बोर्ड द्वारा 7 फरवरी 2019 को जारी वाणिज्य परिपत्र संख्या 6/2019 के अनुसार 1 अप्रैल 2019 रेलवे यात्री ऑफ़ कनेक्टिंग यात्रा के दौरान दो पीएनआर को लिंक करा सकते हैं और प्रथम ट्रेन के किसी कारण बस लेट हो जाने पर दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन के छूट जाने की स्थिति में उन्हें दूसरे ट्रेन की टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा. एक ही कनेक्टिंग यात्रा के दौरान एक के बाद दूसरी ट्रेन से सफर करने की स्थिति में अब रेलवे बिना टेलीस्कोपिक बेनिफिट दिए हुए संयुक्त पीएनआर जारी करेगी, इससे यात्रियों को यह फायदा होगा यदि पहली ट्रेन किसी कारणवश लेट हो जाती है और इस कारण उनकी दूसरी ट्रेन छूट जाती है तो यात्री को दूसरी ट्रेन की कनेक्टिंग टिकट का पूरा पैसा बिना किसी कटौती के वापस किया जाएगा और अगर यात्री यात्रा हेतु रिजर्वेशन के समय अलग-अलग टिकट 1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदे हुए हैं तो उसे लिंक भी करा सकते हैं बशर्ते दोनों टिकट में नाम, उम्र, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र का विवरण एक समान होना चाहिए यह नियम दो ई टिकट, दो पीआरएस टिकट अथवा एक टिकट और एक पीआरएस टिकट के कंबीनेशन पर भी लागू होगा इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Share To:

Post A Comment: