आधारभूत संरचनाओं के रखरखाव के कारण लगभग 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द 
 


पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

राजीव मिश्रा
16 अप्रैल 2019
हाजीपुर- आधारभूत संरचनाओं के रखरखाव कार्य हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने / समाप्त होने और खुलने वाली लगभग 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है जिसमें गाड़ी संख्या 14523, 14524, 14673, 14674, 13119, 13120, 15705,  15706, 14004, 14003, 13049, 13050 को रद्द किया गया है

जिसकी तालिका निम्न प्रकार से है

Share To:

Post A Comment: