12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त 


हावड़ा से नई दिल्ली जाते समय 12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त, किसी के हताहत होने की नहीं है खबर 

राजन मिश्रा /गणेश पांडे
२० अप्रैल २०१९  

कानपुर - आज लगभग 1 बजे रात्री के समय में हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के रूमा रेलवे स्टेशन के पास पास दुर्घटनाग्रस्तहो गई इस हादसे में 10 यात्री डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे पटरी से उतर गए लेकिन इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं प्राप्त हुई है 
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नजदीक रूमा रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पूर्वा एक्सप्रेस के 10 यात्री डिब्बे सहित कुल 12 डिब्बे बेपटरी गए। इस हादसे में कोई भी अत्यधिक चोटिल नहीं  है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामूली रूप से घायलों को प्रथम उपचार के बाद भेज दिए गए ।
रेलवे के लोगो द्वारा तत्काल राहत और बचाव कार्य करते हुए कई ट्रेन के रूट्स में बदलाव भी किया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से इस दुर्घटना के दौरान एलएचबी कोच काफी सहायक  साबित हुए, यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ जिसके बाद 14 कोच वाली राहत ट्रेन मंगवाकर यात्रियों को कानपुर पहुंचाया गया यहाँ से लगभग  से 900 यात्रियों को लेकर ट्रेन द्वारा भेजा गया  है।
रेलवे के लोगो द्वारा सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने की व्यवस्था करते हुए रूमा से कानपुर यात्रियों को ले जाने के लिए 4 बसों को भी लगाया गया है 
गौरतलब हो कि रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा और सुरक्षा देने का दावा  तो भरपूर किया जाता है बावजूद इसके लगातार ट्रेनों के हादसों से लोग दो चार होते रहते है ऐसे में आखिर लोग रेल पर कैसे विश्वास करें, अभी विगत दिनों में ही उत्तर प्रदेश में ही कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके रेल प्रशासन अपने कार्य- कलाप में बदलाव नहीं ला रहा है जो कभी न कभी बड़े दुर्घटनाओं के रूप में सामने आ सकता है रेल प्रशासन को चाहिए कि अपने दावों के मुताबिक अपना कार्य भी सुनिश्चित करें वैसे कई मामलों में रेलवे ने सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त की है और अब रेलवे को परिचालन संबंधी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा
Share To:

Post A Comment: