होली को ले रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय कई होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी
आनंद विहार से पटना एवं कामाख्या के लिए, नई दिल्ली से बरौनी के लिए, लखनऊ से कोलकाता के लिए एवं फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
राजन मिश्रा/ दीपक चौबे
11 मार्च 2019
हाजीपुर - होली के दौरान यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा निर्णय लेते हुए आनंद विहार से पटना एवं कामाख्या के लिए. नई दिल्ली से बरौनी के लिए, लखनऊ से कोलकाता के लिए एवं फिरोजपुर से कटिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का व्यवस्था कर दिया गया है जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 04022/ 04021 आनंद विहार- पटना -आनंद विहार एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल जंक्शन को होते हुए गुजरेगी वहीं 04404/04403 नई दिल्ली -बरौनी- नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाया गया है जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर स्टेशन होते हुए जाएगी गाड़ी संख्या 04206/04205 लखनऊ कोलकाता लखनऊ स्पेशल को चलाने की व्यवस्था की गई है जो पंडित दीनदयाल जंक्शन, पटना और झाझा के रास्ते जाएगी वही गाड़ी संख्या 04052 / 04051 आनंद विहार -कामाख्या - आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है यह गाड़ी 13 मार्च को आनंद विहार से खुलकर गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी होते हुए कामाख्या को जाएगी इस ट्रेन में 2 ऐसी का 1 कोच के साथ 3 ऐसी के चार कोच स्लीपर के 11 कोच और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच दिए गए हैं गाड़ी संख्या 04918/04917 फिरोजपुर- कटिहार- फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 मार्च से किया जाएगा यह गाड़ी जगाधरी, मुरादाबाद, गोरखपुर, हाजीपुर, बरौनी होते हुए चलाई जाएगी इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है इन गाड़ियों की समय सारणी भी जारी करते हुए तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है
Post A Comment: