बुजुर्गो की हज पर जाने की तमन्ना को करेंगे पूरा,
हज कमेटी में रखेंगे तय कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
हज इस्लाम के पांचों फरीजों में से एक है। हर मुस्लिम अपनी जिदंगी में एक बार हज पर जाने की तमन्ना रखता है। मुस्लिमों की इस तमन्ना को पूरा किया जाएगा। हज यात्रियों के लिए तय जिले के कोटे को बढ़ाने के लिए हज कमेटी में प्रस्ताव रखा जाएगा। जिस से की अल्लहा के बंदे सहुलियत से बिना इंतजार बिना किसी परेशानी के मक्का मदीना की पाक यात्रा कर सके। उक्त बात म.प्र.हज कमेटी के जिले से एक मात्र सदस्य और वार्ड क्र. 26 के पार्षद साजिद शाह ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहीं।उन्होने कहा की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है। कांग्रेस हर वक्त कौम के लिए मददगार साबित हुई है। केंद्र सरकार ने बीते साल हज यात्रियों के लिए तय सब्सिडी कटौती करने या बंद करने का फैसला किया है इस का पुरजोर विरोध करेंगे। पार्षंद साजिद शाह ने कहा की जिले के अधिक से अधिक यात्रियों को पाक यात्रा का सबब दिलाए जाने के लिए कार्य किया जाएगा। श्री शाह का पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, राजीव गुजराती युव कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पार्षद हाजी इरफान बेल्डर, मण्डलम अध्यक्ष मुनव्वर मामू, आनन्द कटारिया, पार्षद विवेक राठौर, रासिद अली, रमेश राठौर, आसिफ अकील, ब्रजेश पटेल, शाहिद नेता,हसीन अली, सर्वेश व्यास, गुड्डु अंजुम सहित अनेक कांग्रेस कार्यताओं ने पुष्पमाला पहनाकार स्वागत किया।
Post A Comment: