1 लाख 40 हजार रुपये दो और एनओसी लो कहने वाली माइनिंग इंस्पेक्टर निलंबित
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
ग्राम पंचायत बलोंडिया के अंतर्गत आने वाले गांव बामलादड़ मे क्रेशर मशीन लगाने के लिए आवेदनकर्ता रेखा मुकेश मालवीय से रुपयों को लेकर धमकाना माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा को उस समय महंगा पड़ गया जब उनके उक्ताशय की शिकायत उच्चाधिकारी तक पहुंची।और शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने खुशबू वर्मा को निलंबित किया कर दिया।
रेखा मुकेश मालवीय निवासी लाड़कुई ने खनिज संचालनालय भोपाल,कलेक्टर सीहोर को शिकायत मे कहा था कि मेरे द्वारा इछावर तहसील के खसरा कृं 89/1 एवं 89/2 मे क्रेशर मशीन लगाने के लिए आवेदन दिया गया था हल्का पटवारी ने पंचनामा भी बना दिया था लेकिन भूमि का जायजा लेने पहुंची खुशबू वर्मा(मेडम) ने कहा कि 70000 रुपये प्रति खसरा के हिसाब से 140000 रुपये दें एवं एनओसी लें अन्यथा आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इसप्रकार की धमकी देने वाली खनिज निरीक्षक को कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए आज निलंबित कर दिया है।
Post A Comment: