परिवार नियोजन शिविर में किसी भी महिलाओं कोकिसी भी प्रकार की असुविधा न हो - कलेक्टर


जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण


सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 
 

 कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी को निर्देशित किया कि परिवार नियोजन शिविर में महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उतनी ही संख्या में शिविर में ऑपरेशन होने चाहिये जितने मरीजों के लिये पलंग की व्यवस्था हो।

   कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में मरीज का पर्चा बनाने की प्रक्रिया से लेकर ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन आदि सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी तथा सिविल सर्जन डॉ बीबी आर्य से जानकारी प्राप्त की। कमजोर एवं समय से पहले जन्मे शिशुओं के लिये निर्मित एनआईसीयू का भी निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया।
   निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीके चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर श्रीमती अंजु विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: