एसपी सिद्धार्थ बहगुणा के आदेश का असर,कई स्थान से पकड़े गांजा तस्कर,खुद पीते ओरों को भी पिलाते रहते थे
बिलतोष विश्वकर्मा, इंदौर
एमपी मीडिया पाइंट
इंदौर के कई इलाके से पुलिस को गांजे के तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी खासतौर पर पश्चिमी क्षेत्र मे तस्करों की गतिविधियां कुछ ज्यादा ही थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नशीले-मादक पदार्थों के खरीदी-बिक्री नियंत्रण आदेश जारी किए गए थे उक्त आदेश के परिपालन मे सक्रीय हुई पुलिसबल ने सतत निगरानी रखते हुए आखिरकार गांजा तस्करों और गंजेड़ियों को धरदमोंचा यह आरोपी खुद पीते ओरों को भी पिलाते रहते थे।
एरोड्रम पुलिस ने कुछ ही समय मे एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही करते हुए कई गांजा तस्करों गिरफ्त मे लिया।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली की क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर चार व्यक्ति स्वयं एवं लोगो को गांजा पिला रहे है पुलिस टीम द्वारा नगीन नगर पुलिया के पास सार्वजनिक स्थान से आरोपी घनश्याम पिता गैंदालाल कश्यप उम्र 52 वर्ष निवासी दिलीप सिंह कालोनी इंदौर, एवं सूरजवली नगर छोटा बांगडदा रोड शीतला माता मंदिर के पीछे से दंगल उर्फ किशोर सिंह यादव पिता दादू सिंह यादव उम्र-56 साल निवासी- जीएनटी मार्केट, इन्दौर तथा लक्ष्मीबाई मण्डी के अंदर, पीछे वाली गली छोटेलाल पिता भीकम जायसवाल उम्र-58 साल निवासी-386 आराधना नगर, इन्दौर सहित पंचशील नगर सुलभ काम्प्लेक्स के नजदीक से आरोपी दिनेश पिता अमान सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी विकास नगर इंदौर एवं आरोपी नेकराम पिता सरनाम सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी महावीर नगर छोटा बागड़दा रोड़ इंदौर को पकड़ा उक्त आरोपियों के कब्जे से अधजला गांजा एवं चिलमें बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियों के विरूध्द 8/27 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की एव आरोपियो को न्यायालय पेश किया बतादें कि टीआई अशोक पाटीदार ने अभी तक कई तस्करों को पकड़ा और एनडीपीएस एक्ट के करीब 24 प्रकरण दर्ज किए है।
उक्त कार्यवाही में इंस्पेक्टर
अशोक कुमार पाटीदार, सब इंस्पेक्टर कल्पना चौहान, कृष्णा राठौर,आलोक राघव, अर्पित पाराशर, सउनि. उमाशंकर यादव, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Post A Comment: