Home
Unlabelled
दुर्घटना मे स्कूली बच्चे घायल, कलेक्टर ने लिया जायजा
स्कूल वेन पिकअप वाहन मे टक्कर,दर्जन भर बच्चे घायल,
कलेक्टर पहुंचे घायल बच्चों का हाल जानने,
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
शनिवार दोपहर सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर स्कूल वेन और पिकअप वाहन के आमने-सामने से टकराने जाने के कारण स्कूल के बच्चे व वाहन में सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल बच्चों व अन्य लोगों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। कलेक्टर तरुण कुमार पिथाड़े घायल बच्चों का जायजा लेने जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायलों का उचित उपचार किया जाए। कलेक्टर ने घायल बच्चों से बात कर सहानुभूति भी प्रकट की।
बतादें कि शनिवार दोपहर स्कूल वाहन को लोडिंग वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी जिसमे करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए थे बताया जाता है कि लोडिंग वाहन का चालक नशे की हालत मे था और लापरवाहीपूर्वक अनियंत्रित गति के साँथ वाहन चला रहा था।
Back To Top
Post A Comment: