Home
         Unlabelled
      
भारी पड़ा राजनैतिक सभा मे हिस्सा लेना :लिपिक निलंबित 
 
राजनैतिक सभा का हिस्सा बनने पर लिपिक हुआ निलंबित
    सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक लिपिक को आचार संहिता का उलंघ्घन करने करते हुए राजैनितक पार्टी की सभा में शामिल होने पर निलंबन की कार्यवाही की है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित समिति डिमावर तहसील नसरुल्लागंज के प्रभारी समिति प्रबंधन ने बताया कि लिपिक गोपाल तिवारी को आदर्श आचार संहिता का उलंघ्घन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। गोपाल तिवारी गत दिवस एक राजनैतिक पार्टी की सभा का हिस्सा बने जिसकी फोटो व वीडिया द्वारा पुष्टि की गई है।
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 Back To Top
 
Post A Comment: