Home
         Unlabelled
      
सीहोर: मनाया खाटू के श्यामजी का जन्मदिवस 
 
श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी का जन्म दिवस मनाया
सीहेार
सोमवार को गल्ला मंण्डी में स्थित  भजन गायिका ममता गुप्ता के निवास पर खाटू श्यामजी का जन्म दिवस श्रद्धा के साँथ मनाया गया। बाबा श्याम का अलोकिंक श्रंगार किया गया । खाटू श्याम जी के लिए श्रद्धालुओं द्वारा केक काटा गया । तत्पश्चात महिला पुरूषों  द्वारा संगीतमय भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विनोद गुप्ता , शिवंम गुप्ता , पूनम गुप्ता, भावना ठाकुर भुपेंद्र सिंह ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 Back To Top
 
Post A Comment: