नाले मे डूबने से छात्र की मौत


भाऊँखेड़ी इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

इछावर तहसील के ग्राम नरसिंहखेड़ा निवासी 14 वर्षीय छात्र ललित वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा की गांव के बाहर क्रेशर मशीन के नजदीक नाले मे डूबने से मौत हो गई।

जानकारी अनुसार ललित अपने दोस्तों के साँथ एक नुक्ते मे था और वहीं से नहाने के लिए चला गया था घटना के समय तीन-चार दोस्त भी उसके साँथ थे उन्होंने रोड से निकल रहे वाहनों को रोका और लोगों ने ललित को बाहर निकाल तुरंत सीहोर अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक ललित सरस्वती शिशु बाल विद्या मंदिर भाऊँखेड़ी के कक्षा-6 का छात्र था।वह घर पर दो भाईयों मे बड़ा था। गांव मे मातम छाया हुआ है। 

शव को पीएम के बाद सीहोर से नरसिंहखेड़ा लाया जा रहा है।

Share To:

Post A Comment: