पालीवाल ब्राहम्ण एवं सामुदायिक संस्था द्वारा
दीपावली परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

सीहोर

पालीवाल ब्राहम्ण एवं सामुदायिक संस्था ने  कार्यक्रम का आयोजन किया। दीपावली परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह के अंतर्गत समाज के मेधावी विद्यार्थियों, शासकीय सेवानिवृतों सहित वरिष्ठ बुजूर्गो और सरपंचों का सम्मान किया गया।


स्थानीय यशराज गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि श्यामसुंदर पालीवाल ग्राम पिपालांत्री राजस्थान मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार पालीवाल सीहेार, समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित पालीवाल सांरगपुर, पालीवाल ब्राहम्णजन कल्याण सेवा समिति उज्जैन उपाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश पालीवाल, सदस्य विजय कुमार पालीवाल, देवेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण करते हुए किया गया।

समाज के प्रतिभावान युवक युवतियों ने सांस्कृतिक सामाजिक, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। जिस के अंतगर्त  ट्राफी कौन जितेगा, रांगोली स्पर्धा, दीपक सजाओं स्पर्धा में हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज द्वारा पालीवाल परिचय पत्रिका के दूसरे संस्करण  का विमोचन किया गया। शासकीय सेवा निवृत कर्मचारियों ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद पर सराहनीय कार्य करने वाले समाज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं मेधावी विद्यार्थियों और वरिष्ठ समाजजनों का शॉल श्रीफल स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पालीवाल ब्राहम्ण समाज जिला सीहोर इकाई कार्यकारिणी  अध्यक्ष मोहन पालीवाल, सचिव कृष्णकांत पालीवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पालीवाल, सह सचिव अशोक पालीवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, विनय कुमार पालीवाल, मनीष कुमार पालीवाल,अनिल पालीवाल, बालमुकंद पालीवाल मीडिया प्रभारी हरि पालीवाल, युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष आशीष पालीवाल, उपाध्यक्ष डॉ आशूतोष शर्मा, अर्पित पालीवाल अजय पालीवाल, मदनलाल पालीवाल, प्रदीप पालीवाल धमेंद्र पालीवाल, सहसचिव सुनील पालीवाल, कोषाध्यक्ष नीरज पालीवाल, महिला इकाई अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पालीवाल, सचिव ममता पालीवाल, उपाध्यक्ष अंजू पालीवाल, कोषाध्यक्ष अनिता पालीवाल, मीडिया  प्रभारी प्रभा पालीवाल सहित संपूर्ण जिले से बड़ी संख्या में समाजजन समिमलित हुए कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णकांत पालीवाल ने किया। आभार समाज अध्यक्ष मोहन पालीवाल  द्वारा व्यक्त किया गया।
Share To:

Post A Comment: