Home
Unlabelled
और बच्चों का अभिनव प्रयास सफल हो गया . .
विद्यार्थियों का अभिनव प्रयास हुआ सफल,
अभिभावकों ने भरी मंजूरी,
कहा वोट डालने जरुर जाएंगे अब,
ब्ल्यू बर्ड स्कूल के 228 बच्चों ने अभिभावकों को किया था पत्र प्रेषित
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बच्चों का छोटा सा प्रयास उस समय सफलता का सोपान चड़ गया जब उनके माता पिता ने बच्चों की बात मानते हुए हरहाल मे पोलिंग बूथ पहुंच मतदान करने का संकल्प लिया।
बच्चों की जिद के आगे झुके माता पिता ने कहा कि हम वोट देने जरुर जाएंगें, यह बात ब्ल्यू बर्ड स्कूल के विद्यार्थियों को माता पिता ने पत्र के जवाब में कही है। मतदाता जागरुकता अभियान के अंर्तगत पिछले दिनों ब्ल्यू बर्ड स्कूल की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 के 228 विद्यार्थियों ने अपने अपने माता पिता को पत्र लिखकर वोट डालने का आग्रह किया पत्रों को ग्रीटिंग का रुप देकर बच्चों ने आर्कषक डिजाइन में सजाय और भारतीय लोकतंत्र में वोट की महिमा का वर्णन करते हुए लिखा कि वोट देना हमारा कर्तव्य है सारे काम छोड़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रुपी आहुति अवश्य प्रदान करें, बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को मूर्त रुप देते हुए भारतीय तिरंगें के साथ वोट डालने का आग्रह किया गया था ब्ल्यू बर्ड स्कूल के पचामा परिसर में आयोजित इस पत्र लेखन प्रतियोगिता के उपरांत बच्चे यह पत्र अपने अपने घर लेकर गए जहां उनके द्वारा अपने अपने माता पिता को पत्र दिखाकर उन्हें वोट डालने का आग्रह किया जिस पर माता पिता ने 28 नवम्बर को वोट अवश्य डालने का संकल्प हस्ताक्षर कर लिया। ब्ल्यू बर्ड स्कूल चेयरमेन बसंत दासवानी ने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान के अंर्तगत नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के अभिभावकों से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया गया है।
Back To Top
Post A Comment: