मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन
प्रिंट मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य
सीहोर,
निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजैनतिक विज्ञापनों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए बताया कि ऐसे राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिपिफकेशन समिति से कराना अनिवार्य होगा। प्रिंट मीडिया में प्रकाशित अपनाजनक और भ्रामक प्रकृति के राजनैतिक विज्ञापनों को रोकने के लिए एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाये रखने के लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। 27 एवं 28 नवंबर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण न करवाने पर विधि अनुसार कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
---------------
व्यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी सेल एवं व्यय निगरानी शाखा का निरीक्षण
सीहोर,
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों के व्यय पर निगरानी हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक के.विनोद कुमार ने शुक्रवार को एमसीएमसी सेल एवं व्यय निगरानी शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीएमसी सेल द्वारा अब तक किये गए कार्यों के दस्तावेजों की जांच की। इसी प्रकार व्यय निगरानी शाखा से भी अभ्यर्थियों के व्यय की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक के लाईजनिंग अधिकारी अनुराग वर्मा, व्यय निगरानी दल की नोडल श्रीमती आरती शर्मा आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: