बारहखंबा वाले देव महाराज की समाट शिला

सीहोर ,एमपी मीडिया पाइंट 

राजधानी भोपाल से 67 किलोमीटर दूर मध्प्रयदेश का सबसे बड़ा एक दिवसीय मेला जिसे बाराखंबा मेले के नाम से जाना जाता है आज सुबह से ही शुरु हो चुका है हजारों की संख्या में लोग अपने संसाधनों से यहां पहुंच रहे हैं एमपी मीडिया पाइंट की टीम पल-पल की जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए चप्पे-चप्पे पर मौजूद है।

 
जिला मुख्यालय सीहोर से 40 और तहसील मुख्यालय इछावर से 15 किलोमीटर अंदर आदिवासी आराध्य देव की सपाट शिला है जिस पर पशुपालक अपने दुधारू पशु का दूध चढ़ाते हैं और अपने पशुधन के सलामती की दुआ मांगते हैं हजारों क्विंटल दूध की बहती हुई धारा लोगों की इस देव स्थान पर असीम आस्था का प्रमाण है आज गुरुवार को इस पुरातन मेले में जिस अंदाज से लोगों का पहुंचना जारी है उससे लगता है कि शाम तक श्रद्धालुओं की संख्या एक से देढ लाख तक पहुंच जाएगी देवस्थल पर इस समय आठों दिशाओं से लोगों का पहुंचना जारी है यहां पहुंचने वाले लोगों ने अपने अपने सभी संसाधन झोंक दिए हैं दूर दूर तक से धूल के गुबार स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

 11:00 बजे तक मेले में करीब 15 लाख रुपयो का कारोबार हो चुका है मेला समिति के सदस्य एवं प्रशासन का अमला मेले मे चाक-चौबंद व्यवस्था की बात कर रहा है लेकिन आकस्मिक हादसे से निपटने के लिए फिलहाल माकूल इंतजाम अब तक देखने को नहीं मिले हैं मेले में पहुंचने वाले पांच दो पहिया वाहन अब तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं दो बच्चे और तीन बालिकाओं के गुम हो जाने की बात मंदिर समिति तक पहुंची है जिन्हें ढूंढने का प्रयास जारी है मंदिर परिसर से दो-दो किलोमीटर दूर तक वाहन पार्किंग में खड़े दिखाई दे रहे हैं पार्किंग ठेकेदारों और वाहन चालकों मे जमीन को लेकर छुटपुट झड़प भी हो रही है खासबात यह है कि मेले में पहुंचने वाले सभी वाहन ओवरलोड चल रहे हैं दोपहर 1:30 से 3:00 बजे के बीच सभी पहुंच मार्ग पर कई गुना ट्रैफिक बढ़ जाएगा ऐसे में कई बार ट्रैफिक जाम होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। 


मेले की दिनभर ताजातरीन जानकारी  के लिए आप जुड़े रहे www.mpmediapoint.com से . . . . .

Share To:

Post A Comment: