इछावर एंव ब्रिजिशनगर मे निकला आरएसएस का पथ संचलन

इछावर/ब्रिजिशनगर


तहसील मुख्यालय इछावर एंव ब्रिजिशनगर मे रविवार को आरएसएस का जोरदार पथ संचलन निकाला गया। ब्रिजिशनगर मे दौपहर 12:00 एंव इछावर मे शाम 4:30 बजे घोष की अगवाई मे संचलन निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या मे संघ के स्वयं सेवक शामिल हुए।
  ब्रिजिशनगर मे ग्राम पंचायत चौराहे से संचलन की शुरुआत हुई जो मेन मार्केट,  हाई सेकेंडरी स्कूल चौराहा, हनुमान चौकी,शंकर मंदिर, सीताराम मंदिर,कुम्भहार मोहल्ला,किसान मोहल्ला, होली वाला मोहल्ला, नया बसस्टैंड होता हुआ वापस ग्राम पंचायत चौराहा पहुंचा जहां कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम मे ब्रिजिशनगर शाखा के पूरणसिंह मेवाड़ा ने बौद्धिक प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे हर स्वयं सेवक बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्गो को लोगों को जरूरत पढ़ने पर मदद करते हैं वहीं उन्होंने उदाहरण भी दिया कि केरल में आई भीषण आपदा में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी भेदभाव य किसी लोभ लालच के केरलवासियों को मदद करते हुए अपनी जीवन का लक्ष्य पूरा किया ऐसे संघ के साथियों पर हम सभी को गर्व है हम अपने पथ से नहीं भटकना चाहते हम पूरे जोश एवं सहयोग के सांथ आगे बढ़ेंगे और इसी उद्देश्य को लेकर आरएसएस की स्थापना की गई है। पथसंचलन मे बुदनी,नसरुल्लागंज,सीहोर, इ्छावर एंव आष्टा विकासखंड के  संघ कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
संघ के जिला पदाधिकारी  रामानंद माहेश्वरी, अभिषेक शर्मा, पूरणसिंह मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, योगेश नागर, ज्ञानसिंह राठौर, भवानी मेवाडा, गब्बर मेवाड़ा,धीरज राठौर,कमलेश महेश्वरी, शैलेंद्र राठौर,राजेश मेवाड़ा, गौतम मेवाड़ा, आदि स्वयंसेवक थे। कार्यक्रम के दौरान इछावर थाना प्रभारी अरविंद कुंमेर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।
इछावर मे पथसंचलन की शुरुआत सरस्वती शिशु शिशु मंदिर से हुई जो आजाद चौक,गंजीबड़,यादव पुरा,शंकर मंदिर,पान चौराहा,वर्मा चौक होकर नगर  के प्रमुख मार्गों से निकला। यहाँ भी बड़ी संख्या मे स्वयंसेवकों ने पथ संचलन मे भाग लिया।
Share To:

Post A Comment: