हरे हटो,हट जाओ सामने से . . .चिल्लाते रहे मीडियाकर्मी, लेकिन एक नहीं  सुनी पंडों ने और ना ही पुलिसकर्मियों ने 


उज्जैन 


युपीए चेयरमैन सोनिया गांधी एंव कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उज्जैन के  महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने महांकाल राजा की पूजा-अर्चना की लेकिन मंदिर के अंदर मीडियाकर्मियों के बुरे हाल रहे वे कैमरा हाथ मे लिए चिल्लाते रहे कि अरे हटो . . .हट जाओ सामने से लेकिन मंदिर के पंडा और पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी पूरे समय अव्यवस्था का माहौल बना रहा।

Share To:

Post A Comment: