मतदाता जागरुकता को लेकर निकाली साईकिल रैली
साईकिल रैली में नैतिक मतदान की दिशा में दिया जन-जन को संदेश
निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ
सीहोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान प्रभारी अरुण कुमार विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान सभी वर्गों के मतदाताओं को जागरुक किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि आप में से अनेक ऐसे बच्चे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे वह अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, शेष बच्चे जो अभी कम आयु के हैं वे सभी अपने परिजनों व अन्य नागरिकों को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। हमें शत-प्रतिशत मतदान करना है। इसी प्रकार जागरुकता अभियान के आईकान श्री पंकज सुबीर ने कहा कि बच्चे मतदान कराने में बड़ी भागीदारी निभा सकते हैं।
रैली के समापन स्थल बाल विहार मैदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थितजनों को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही गत दिवस आयोजित हुई वॉल पेटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
Post A Comment: