Home
Unlabelled
आँवली घांट पर नर्मदा नदी मे डूबने से 2 की मौत
आँवली घांट मे डूबने से दो युवकों की मौत
सीहोर
रविवार तड़के जिलेे के नर्मदा नदी आंवली घांट मे डूबने से भोपाल निवासी दो युवकों की मौत हो गई।बताया जाता है कि दोनो युवक सलकनपुर से विजयासन देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। बतादें कि 12 अक्टूबर को भी तीन बच्चियों की इसी घाँट पर डूबने से मौत हो गई थी। लगातार हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद भी सुरक्षा के प्रबंधों को लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है ।
Back To Top
Post A Comment: