इछावर विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त
सीहोर रिपोर्टर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के मुद्देनजर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 -इछावर के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये हैं।
जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री संदीप बरतरिया प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भाऊखेड़ी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. देवली, लोदिया, धनखेड़ी, धनखेड़ी (चांदबढ़) कपूरी, मूडलाकला कक्ष-1 प्रा.शा.मूडलाकला, कराड़िया, कराड़िया भील, मूडलाकला कक्ष-2 छापरी खुर्द, सेक्टर क्रमांक 2 के लिये श्री राजकुमार सगर सहायक संचालक उद्यान को मतदान केन्द्र प्रा.शा. बकतल, मनाखेड़ा, लसूडियाखास, काहिरी कदीम, रामखेड़ी, खारपा, लसूडिया धाकड़, संग्रामपुर, कचनारिया, मूंडला खुर्द, सेवनिया, महोड़िया, महोडिया कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 3 के लिये श्री रघुवीर द्विवेदी उद्यान विकास अधिकारी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. हेदरगंज, मा.शा. हेदरगंज, डेंडी, मुल्लानी, सोंडा उदपुरा, लालाखेड़ी, खोखरी, आमला, मुस्करा, जताखेड़ा कक्ष-1, जताखेड़ा कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 4 के लिये श्री अशोक शर्मा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को मतदान केन्द्र पचपीपलिया चितोड़िया-1, चितोड़िया हेमा, चितोड़िया लाखा, नापलाखेड़ी, मोगराफूल, शाहपुर कोड़िया, मुगीसपुर, रफीकगंज, गुडभेला-1, गुडभेला-2, मोगराराम-1, मोगराराम-2, सेक्टर क्रमांक 5 के लिये श्री हृदेश राठौर सहायक परियोजना अधिकारी, सतपीपलिया-1, सतपीपलिया-2, आमाझिर-1, आमाझिर-2, कोनाझिर, हस्नाबाद, अल्हादाखेड़ी, जहांगीरपुरा नयापुरा, जहांगीरपुरा, कालापहाड़, धबोटी, सेक्टर 6 के लिये श्री भगनलाल मंडराई को मतदान केन्द्र धामनखेड़ा, काहिरी जदीद, शिकारपुर, अतिरिक्त कक्ष शिकारपुर, बमूलिया कक्ष-1, बमूलिया कक्ष-2, बड़नगर कक्ष-1, बड़नगर कक्ष-2, पीपलिया मीरा, चंदरी, सेक्टर 7 के लिये श्री कमलेश कुमार पाराशर को मतदान केन्द्र पचामा, थूनाकला कक्ष-1, थूनाकला कक्ष-2, नोनीखेड़ी गोसाई, खामलिया कक्ष-1, खामलिया कक्ष-2, डोडी, तज, दुपाड़िया भील, चोंडी, रायपुर नयाखेड़ा, अमरोद, सेक्टर 8 के लिये श्री बनवारी लाल शर्मा को मतदान केन्द्र भैंसाखेड़ी, टिटोरा, शेरपुर, तकीपुर, लसुड़िया परिहार, जमनी, पड़ली, प्रा.शा. बिजलोन, मा.शा.बिजलोन बरखेड़ी, आलमपुरा, सेक्टर 9 के लिये श्री भारत सिंह मीणा मतदान केन्द्र सागोनी कक्ष-1, सागोनी कक्ष-2, बारबाखेड़ी, कुलासकला, कुसलाखुर्द, हीरापुर, ढाबला, उलझावन, गेरुखान, इमलीखेड़ा, सेक्टर 10 के लिये डॉ राजाराम परमार को मतदान केन्द्र बिलकिसगंज, पंचायत भवन बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-1 बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-2 बिलकिसगंज, रामाखेड़ी, भोजनगर, रत्नाखेड़ी, पाटनी, बीलखेड़ा, सालीखेड़ा सेक्टर 11 के लिये श्री हरिशंकर यादव को मतदान केन्द्र खेड़ली, चैनपुरा, भंडेली, लीलाखेड़ी, खारी, आंवलीखेड़ा, राबियाबाद, सेक्टर 12 के लिये श्री लखनलाल कलेशिया को मतदान केन्द्र आबिदाबाद, सेवनिया परिहार, गुलर छापरी, बामलादड़, नवलपुरा, सेक्टर 13 के लिये श्री दिलीप कुमार सिंह को मतदान केन्द्र वीरपुर डेम, बाबड़ियाखाल, चिकलपानी, लोहापठार, सारस, मगरपाट, सेक्टर 14 के लिये श्री करुणेश तिवारी को मतदान केन्द्र सोहनखेड़ा, बलोडिया, नीबूखेड़ा, बाबड़िया चोर, ईंटखेड़ा, खामखेड़ा, सेक्टर 15 के लिये श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र सेमलीजदीद, मुवाड़ा, रामगढ़, पांगरी, देहरिया मुकाती, जामुन छापरी, सेक्टर 16 के लिये श्री शिवनारायण सोनानिया को मतदान केन्द्र फांगिया, धाईखेड़ा, नादान, समापुरा, वीरपुरा, गुराड़ी, अलीपुर, बोरदीकला, ब्रिजिशनगर कक्ष-4, ब्रिजिशनगर कक्ष-5,6 नियुक्त किये गये।इसी प्रकार सेक्टर 17 के लिये श्री ब्रजकिशोर मालवीय को मतदान केन्द्र कांकरखेड़ा कक्ष-1, कांकरखेड़ा कक्ष-2, कुड़ी, ढाबलामाता, बिछौली, बाबड़िया नौआबाद, सेक्टर 18 के लिये श्री अनिल शर्मा को मतदान केन्द्र तोरनिया, बिशनखेड़ी, बरखेड़ा कुर्मी, मोलाखेड़ी, भाउखेड़ी, आमलारामजीपुरा, पालखेड़ी, सेक्टर 19 के लिये श्री अनिल कुमार जाट को मतदान केन्द्र पटारिया सीधा, मोहनपुर लेंडी, नरसिंहखेड़ा, दुर्गापुरा, विशनखेड़ा, नागली, गोलूखेड़ी, सेक्टर 20 के लिये श्री उमेश कुमार सिंह को मतदान केन्द्र अमलाहा कक्ष 1,2 व प्रा.शा.अमलाहा, भाड़ाखेड़ी, धामन्दा, छापरी, कुल्हाड़ी, लाउखेड़ी, लसुडिया शेखू, सेक्टर 21 के लिये श्री उत्तरा तिवारी को मतदान केन्द्र ढाबलाराय, खजूरिया घेंघी, जाटखेड़ी, सतपीपलिया, लसूड़िया गोयल, मोलगा, रामपुरा, सिराड़ी, रामनगर, सेक्टर 22 के लिये श्री मोहन रेकवार को मतदान केन्द्र कल्याणपुरा, मोगरा, झालकी, शा.बा.उ.उ.मा.वि.उ.भाग इछावर, शा.बा.उ.उ.मा.वि.द.भाग इछावर, मा.शा.क्र.1 इछावर, शा.प्रा.शाला कक्ष-1 इछावर, नीवन मा.शाला इछावर कक्ष-1, कम्युनिटी हाल गंजीबड़ इछावर, शा.कन्या. माडल कलस्टर इछावर सहित स्थानीय मतदान केन्द्र, सेक्टर 23 के लिये श्री सलीम अहमद मलिक को मतदान केन्द्र गउखेड़ी, जमोनिया फतेहपुर, चैनपुरा, मूण्डला, बागनखेड़ा, उमरखाल, शाहपुरा, रतनपुरतूमड़ी, बालापुरा, कुशलपुरा, रामदासी, हिम्मतपुरा, नीलबढ़, सेक्टर 24 के लिये श्री मनोज शर्मा को मतदान केन्द्र दिवड़िया, डूण्डालावा, खेरी, आमलानोआबाद, नयापुरा, जामली, सेक्टर 25 के लिये श्री राजकुमार महावर को मतदान केन्द्र लालियाखेड़ी, कुण्डीखाल, हरसपुर, दौलतपुर, रघुनाथपुरा, दुदलई, झरखेड़ा, आर्या, बाबड़िया गोसाई, गादिया सेक्टर 26 के लिये श्री गोपाल जैन को मतदान केन्द्र पांगराखाती, लसुड़ियाकांगर, कालीपीपल, गाजीखेड़ी, निपानिया, सेवनिया, कनेरिया एवं रिजर्व में श्री बहादुर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलसिंह ठाकुर, श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, श्री सुरेश चंद्र राठौर को नियुक्त किया गया है।
उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
Post A Comment: