कस्बा मितौली से  ॐ जय भोले  शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति व ओम भोले शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवरिया मितौली के समस्त मंदिरों में होते हुए बम बम भोले व शिव के जयकारे लगाते हुए  गंगाजल लेने घटियाघाट  रवाना हुये।

भोले के भक्तों को मंगलमय कामना देने गरीब मजलूम किसानों के मसीहा लखीमपुर जिला अध्यक्ष व प्रभारी सीतापुर प्रदीप शुक्ला उर्फ श्यामू अपनी टीम के साथ पहुंचे  और भोले के भक्तों के साथ कस्बे के मंदिरों का भ्रमण  कर भोले के भक्तों को विदा किया।


विकास शुक्ला पत्रकार
Share To:

Post A Comment: