कछौना-हरदोई ( राम जी गुप्ता )। वुधवार की सुबह बालामऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर करीब पॉच बजे दो लावारिस बच्चे टहलते देख जीआरपी प्रभारी बिज्रेश सिंह ने व आरक्षी गोकरन सिह ने सतर्कता दिखाते हुये उनसे पूछताछ कर जीआरपी चौकी ले आए।
बच्चों के अनुसार मुजीब 11 वर्ष पुत्र कलीम व नावेद 9 वर्ष पुत्र ताहिर निवासी पाली घनश्यामपुर दरभंगा (बिहार)के रहने वाले हैं। उक्त दोनों बच्चे अपने चाचा कमलेआलम के साथ मुरादाबाद मदरसे में पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे।बालामऊ रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन से पानी पीने के लिए नीचे उतरे इसी बीच ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई बच्चों के द्वारा बताए गए नंबर पर संपर्क करने के बाद जीआरपी द्वारा परिजनों को सूचना देने के बाद जी आर पी चौकी पहुंचे परिजनों की सुपुर्दगी मे बच्चों को दिया गया।।
मां-बाप से बिछड़े बच्चों का मां बाप को देखकर चेहरा खिल उठा।
Post A Comment: