हरदोई - विद्युत विभाग की लापरवाही से 11,000 लाइन जर्जर होने के कारण तार मयंक के ऊपर टूट कर गिरा जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई गॉव वालो का फूटा गुस्सा विद्युत विभाग की लापरवाही से दिन प्रतिदिन घटना घटती होती रहती हैं कमजोर तार मौत की दावत देते हैं
जानकारी के मुताबिक बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के गांव ढाभा में मयंक पुत्र गुड्डू उम्र 20 वर्ष खेत से काम कर के घर जा रहा था रास्ते में 11000 लाइन का तार टूटकर मयंक के ऊपर गिर पड़ा और वहां तार से चिपक गया जिससे मयंक की मौके पर मृत्यु हो सूचना पर आई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया
रिपोर्ट राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
जानकारी के मुताबिक बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र के गांव ढाभा में मयंक पुत्र गुड्डू उम्र 20 वर्ष खेत से काम कर के घर जा रहा था रास्ते में 11000 लाइन का तार टूटकर मयंक के ऊपर गिर पड़ा और वहां तार से चिपक गया जिससे मयंक की मौके पर मृत्यु हो सूचना पर आई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया
रिपोर्ट राजपाल सिंह ब्यूरो चीफ हरदोई
Post A Comment: