(संवाददाता) चौधरी राकेश कुमार निर्मल की खास रिपोर्ट


डीह रायबरेली

डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदरवा पुर इमली तिराहे के करीब नैय्या पुल पर रायबरेली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने साइकिल चालक को जोर दार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा साथी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया जानकारी के अनुसार रतीपाल पुत्र बदल आयु 50 वर्ष निवासी बक्शी का पुरवा मौजा आंटी नॉगांव व सुरेंद्र पुत्र सूरज पाल निवासी पूरे खाली मौजा आंटी नॉगांव दोनो लोग एक ही साइकिल पर सवार हो कर केदरवा पुर बाजार सब्जी लेने गया था बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रहा था तभी बाजार से चंद कदम की दूरी नैय्या पुल पर पहुँचा ही था कि रायबरेली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने साइकिल सवार को जोर दार टक्कर मार दी टक्कर लगने से साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे साथी को गंभीर चोटें आई सूचना पर पहुँची पुलिश ने 108 को सूचना दी मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होते देख जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया पुलिश ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक मौके से फरार थानाध्यक्ष डीह लाल चंद्र सरोज शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी है
वही रति पाल पुत्र बदल अपने पीछे अपनी पत्नी सरोज 45 वर्ष पुत्र 1समरजीत 30व र्ष 02 अमरजीत 25 वर्ष 03 कुवंर जीत 20 वर्ष अतुल 16 वर्ष
उधर पत्नी सरोज का रो रो कर बुरा हाल है पत्नी को भरोसा ही नही हो रहा है कि अभी मिलकर गए थे।
Share To:

Post A Comment: