इन्दरगढ़ कन्नौज
आज दोपहर इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा अचानक जब पी यन वी बैंक इन्दरगढ़ अर्यावर्त ग्रामीण बैंक पटेल नगर तिराह पर जैसे ही संदिग्ध लोगो की तलाश में पहुंचे तो सब लोग सावधान हो गए थाना प्रभारी इन्दरगढ़ टी पी वर्मा ने वताया कि बैंको और वहनों दोनो की चैकिंग रोज होती रहेगी ताकि कोई अपराधी किस्म के लोग किसी घटना को अंजाम न दे सके इसके बाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अगौस मे पूरे फोर्स के साथ पहुंच कर संदिग्ध लोगो की तलाश की पर कोई नहीं मिला सायद पुलिस डर से अपराध किस्म के लोगो के पैर उखड़ने लगे है वही इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा द्वारा जोर दार वाहनों व बैंकों की चेकिंग आभिजन चलाया जा रहा है।
आज की सत्ता कन्नौज से पवन कुशवाहा के साथ विमलेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट
आज दोपहर इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा अचानक जब पी यन वी बैंक इन्दरगढ़ अर्यावर्त ग्रामीण बैंक पटेल नगर तिराह पर जैसे ही संदिग्ध लोगो की तलाश में पहुंचे तो सब लोग सावधान हो गए थाना प्रभारी इन्दरगढ़ टी पी वर्मा ने वताया कि बैंको और वहनों दोनो की चैकिंग रोज होती रहेगी ताकि कोई अपराधी किस्म के लोग किसी घटना को अंजाम न दे सके इसके बाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अगौस मे पूरे फोर्स के साथ पहुंच कर संदिग्ध लोगो की तलाश की पर कोई नहीं मिला सायद पुलिस डर से अपराध किस्म के लोगो के पैर उखड़ने लगे है वही इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा द्वारा जोर दार वाहनों व बैंकों की चेकिंग आभिजन चलाया जा रहा है।
आज की सत्ता कन्नौज से पवन कुशवाहा के साथ विमलेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट
Post A Comment: