कन्नौज से शेरू कुरैशी की खबर
कन्नौज हरदोई वार्डर पर सटे गांव के निकट लगी आग से106 घर हुए तबाहा हुए कन्नौज से पहुची दमकल ने बचाया परसोला ग्राम सभा का माजरा शेखनपुरवा में लगी भीसड़ आग जिसमें 10 घर जलकर राख हो गये 2 दमकल गाडियो ने आग को तीन घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ग्रामीणो ने बाल्टियों से भी पानी भर कर डाला पास लगा डीजल इंजन चालू कर नलकूप से भी पानी चलाया गाया राघौपुर कन्नौज मार्ग पर सभी वाहनों को रोक दियागया था आग ने बिकराल रूप धारण करलिया था अगर कन्नौज पुलिस न सतर्क होती तो भारी बहानो का नुकसान हो सकता था इस दौरान छोटेलाल का टैक्टर भी जलगया कोतवाली प्रभारी मल्लामा को दी तहरीर सुरेश रामअसरे छोटेलाल केशव दस लाखन सिंह रमेश चन्द्र कन्हैया लाल कमलेश कुमार गिरधर पप्पू सिंह अदि लोगो के माकन जलकर हुए राख कन्नौज प्रसासन की सूझ बुझ से कन्नौज की सीमा पर बसे गांव कासिमपुर व वक्सीपूर्वा बाल बाल बचे कासिमपुर के लोग भी डरे सहमे नजर आये
Post A Comment: