कलर्स के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन 2' की समाप्ति हो गयी है.'नागिन 2' के साथ ही सीरियल 'नागिन 3' के बनाये जाने का भी एलान कर दिया गया है। 'नागिन 2' के आखरी दिन शो को रैप-अप करते हुए सीरियल के तीनों मुख्य कलाकार अदा खान,मोनी रॉय और करणवीर बोहरा की आंखों से आंसुओं की धरा बहने लगी। अब आप सोच रहे होंगे कि इन तीनों ने अपने शो के आखरी शूट के दिन इमोशनल होकर रोना शुरू कर दिया होगा। तो आपको बता दें कि ये तीनों असल में नहीं रो रहे थे बल्कि ये तो इनके सोशल मीडिया हैंडल का कमल था। ये वीडियो जिसे अदा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ मोनी रॉय ने एकता कपूर के साथ-साथ सीरियल से जुड़े हर को-स्टार को थैंक्स कहा।
आखरी दिन के शूट के बाद मोनी ने अपने शो की प्रोडूसर और अपने फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा। इस पोस्ट में 'नागिन 2' के पोस्टर के साथ मोनी ने काफी कुछ लिखा है। इस दौरान मोनी ने अपने लंबे पोस्ट में लिखा, ‘ बहुत स्ट्रगल, बहुत प्यार, यह जर्नी सालों साल सिखाएगी. बहुत सारी यादें, बाहुत सारा आशिर्वाद, यहां हर इंसान से कुछ न कुछ सीखने को मिला.’
Post A Comment: