बक्सर के पुराना भोजपुर के पास NH पर बालू लदा ट्रक धू धू कर जला
लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा देर तक बक्सर पटना फोरलेन पर लगा रहा जाम, दिखी लंबी कतारें
अग्निशमन दल की मदद से आग पर पाया गया काबू, प्रतिदिन लग रहा कहीं ना कहीं आग
राजन मिश्रा/हिमांशु शुक्ला
बक्सर - पटना-बक्सर एनएच-922 पर रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुराना भोजपुर पुलिया के पास एक चलती बालू लदी ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में अचानक धुआं उठता देखा गया, और कुछ ही मिनटों में उसमें भीषण आग लग गई।
ट्रक में आग लगते ही चालक और सहचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अग्निशमन दल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा और पहिए पूरी तरह जल गए। इस हादसे से एनएच-922 पर तकरीबन एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लग गईं।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक की बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी। हालांकि, पुलिस अभी ट्रक चालक से संपर्क स्थापित करने की कोशिश कर रही है ताकि आग लगने के असली कारणों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सड़क किनारे हटवा दिया है और यातायात बहाल कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि अत्यधिक गर्म मौसम होने की वजह से संयंत्रों का गरम हो जाना स्वाभाविक है इस पर ध्यान नहीं देने के कारण प्रतिदिन कहीं-न-कहीं आगजनी की शिकायत आ रही है बीते दो दिन पहले ही रेलवे स्टेशन पर केवल तार में आग लगने से कुछ देर के रेलवे के कुछ विभागों का कार्य बाधित रहा लेकिन जिले के अग्निशमन दल के प्रभारी सत्यदेव सिंह सहित विभाग के ड्यूटी में तैनात कर्मचारीयों की त्वरित कार्रवाइयों के चलते बड़ा हादसा टल गया आज भी इन लोगों के कारण ही समय पर आग पर काबू पा लिया गया गर्मी के दिनों में अग्निशमन दल जान पर खेलकर लोगों की रक्षा करते हैं इनका योगदान सराहनीय है
Post A Comment: